Home Featured तालाब बचाओ अभियान समिति की बैठक में हराही, दिग्घी और गंगासागर कन्सर्न कमेटी का गठन।
December 11, 2022

तालाब बचाओ अभियान समिति की बैठक में हराही, दिग्घी और गंगासागर कन्सर्न कमेटी का गठन।

दरभंगा: तालाब बचाओ अभियान के सदस्यों व शुभचिंतकों की बैठक रविवार को लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी के सभागार में प्रो. प्रेम मोहन मिश्र की अध्यक्षता में हुई। इसमें हराही, दिग्घी और गंगासागर कन्सर्न कमेटी का गठन किया गया। बैठक में कहा गया कि हराही, दिग्घी और गंगासागर तालाब को अतिक्रमणमुक्त व सौन्दर्यीकरण के लिए तालाब बचाओ अभियान ने गत नवम्बर में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, कोलकाता बेंच में जनहित याचिका दायर की थी। इस केस की सुनवाई जस्टिस बी अमित स्तालेकर और जस्टिस डॉ. अफरोज अहमद के बेंच ने गत आठ दिसम्बर को की। इसमें दो महत्वपूर्ण आदेश दिये गये। पहला, इन तालाबों के पास किसी भी तरह का अवैध निर्माण नहीं होगा। दूसरा तालाब बचाओ अभियान द्वारा उठाये गए मुद्दों का अध्ययन करने एवं उपाय सुझाने के लिए कमेटी के गठन का आदेश दिया गया। इसके सदस्य डीएम, नगर आयुक्त, डीआरएम समस्तीपुर और बिहार स्टेट वेटलैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के मेंबर सेक्रेटरी होंगे। बैठक में तालाब बचाओ अभियान ने डॉ. आरबी. खेतान की अध्यक्षता में ‘हराही, दिग्घी और गंगासागर कन्सर्न कमेटी’ का गठन किया। इसके सदस्य पर्यावरणविद प्रो. विद्यानाथ झा, प्रो. प्रेम मोहन मिश्र, प्रो. धर्मेन्द्र कुमर, डॉ. अशोक कुमार सिंह, नदीम अहमद काजमी, इन्दिरा कुमारी, ई. मिथिलेश्वर झा, प्रो. मुनेश्वर यादव और प्रो. शारदा नन्द चौधरी होंगे। कमेटी इन तीनों एतिहासिक तालाबों के विभिन्न मुद्दों और समस्याओं पर अध्ययन करेगी। उसके संभावित उपायों के सुझाव के साथ अपनी रिपोर्ट कमेटी के अलावा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को अगली सुनवाई 10 जनवरी से पहले समर्पित करेगी। कमेटी को सर्वेक्षण और प्रतिवेदन तैयार करने में अजित कुमार मिश्र सहयोग करेंगे। यह कमेटी हराही, दिग्घी और गंगासागर तालाबों के विभिन्न पक्षों पर काम करेगी। इनमें एतिहासिकस सांस्कृतिक, गंदगी और अतिक्रमण का पक्ष रहेगा। स्थानीय लोगों के सुझाव भी लिये जाएंगे।

Advertisement

बैठक में प्रकाश बन्धु, संतोष, कन्हैया चौधरी, शाश्वत मिश्र, श्याम कुमार सहनी, मुकेश कुमार झा आदि ने भी विचार रखे। प्रो. प्रेम मोहन मिश्र ने एनजीटी के आदेश का दरभंगा के नागरिकों की तरफ से स्वागत करते हुए कमलेश कुमार मिश्र के प्रति आभार व्यक्ति किया।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…