Home Featured एम्स के मुद्दे पर सांसद का बयान भ्रामक और तथ्यहीन : विधायक।
December 13, 2022

एम्स के मुद्दे पर सांसद का बयान भ्रामक और तथ्यहीन : विधायक।

दरभंगा: बेनीपुर विधायक व जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. विनय चौधरी ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दरभंगा एम्स के मुद्दे पर सांसद गोपाल जी ठाकुर का बयान भ्रामक और तथ्यहीन है।

Advertisement

दरभंगा एम्स के मुद्दे पर लोगों का ध्यान भटकाने के बदले इसके समाधान के लिए वे गंभीर बनें। प्रो. चौधरी ने कहा कि एम्स निर्माण में विलंब के लिए भाजपा सांसद ने जदयू सरकार पर जो भी आरोप लगाये हैं वे निराधार, तथ्यहीन तथा भ्रामक हैं। हकीकत यह है कि केन्द्र सरकार की विफलता को छिपाने के लिए वे गलत बयान दे रहे हैं। सांसद को इस बात का जबाब देना चाहिए कि भाजपा-जदयू की बिहार सरकार में जब स्वास्थ्य और राजस्व दोनों मंत्री भाजपा कोटे के ही थे तो कितनी पहल और प्रयास किये गये। नीतीश कुमार व जदयू नेताओं का स्पष्ट सोचना है कि यदि शोभन के पास एम्स का निर्माण होता है तो एक नयी जगह का विकास भी होगा तथा अररिया, किशनगंज से लेकर मुजफ्फरपुर तक के लोगों को दरभंगा शहर के अंदर जाने की अनिवार्यता भी खत्म हो जाएगी।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …