Home Featured एम्स और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की समस्याओं को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले सांसद।
December 14, 2022

एम्स और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की समस्याओं को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले सांसद।

दरभंगा: नई दिल्ली में बुधवार को सांसद डॉक्टर गोपालजी ठाकुर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया से एम्स और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को लेकर मुलाकात किए। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में पार्किंग और पानी की व्यवस्था बिहार सरकार द्वारा किया जाना है, परंतु राज्य सरकार द्वारा अभी तक इसका व्यवस्था नहीं किया गया है। जिस कारण यह अस्पताल अभी भी शुभारंभ का बाट जोह रहा है। सांसद ने कहा कि वह अपने ऐच्छिक कोष से पानी की व्यवस्था इस अस्पताल में कर दिए है परंतु पार्किंग के अभाव में इस अस्पताल का शुभारंभ नहीं हो सका है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी सहित अन्य पांच विभाग में डॉक्टरों की नियुक्ति वर्षों पहले हो चुकी है, जो संसाधन के अभाव में डीएमसीएच में समय व्यतीत कर रहे है। बिहार सरकार के असहयोग के कारण यहां ओपीडी भी प्रारंभ नहीं किया जा सका है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा कई बार इसका समीक्षा भी किया गया था, परंतु मामला यथावत बना हुआ है।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …