Home Featured प्रसिद्ध तीर्थस्थलों के लिए जयनगर से चलाई जाएगी स्वदेशी स्पेशल पर्यटक ट्रेन।
December 21, 2022

प्रसिद्ध तीर्थस्थलों के लिए जयनगर से चलाई जाएगी स्वदेशी स्पेशल पर्यटक ट्रेन।

दरभंगा: आईआरसीटी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि दक्षिण भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थलों के भ्रमण काे लेकर स्वदेशी स्पेशल पर्यटक ट्रेन जयनगर से 21 जनवरी को खुलेगी जो मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पटना के रास्ते जाएगी। यह ट्रेन तिरुपति बालाजी (श्री बालाजी दर्शन), कन्याकुमारी (कन्याकुमारी मंदिर एवं विवेकानंद रॉक),रामेश्वरम (रामनाथस्वामी ज्योतिर्लिंग), शिरडीह (साईं दर्शन), मल्लिका अर्जुन (श्री मल्लिका अर्जुन जोय्तिर्लिंग) का दर्शन कराते हुए 31 जनवरी को वापस लाैटेगी।

Advertisement

यह जानकारी उन्हाेंने बुधवार काे दरभंगा जंक्शन पर प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने कहा कि यह पैकेज 10 रात व 11 दिन का है। इस ट्रेन से यात्रा करने वाले पर्यटकों को www.irctc tourism.com पर जाकर बुकिंग करनी होगी। बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसमें अभी तक कुल 400 बुकिंग हो गया है। इस बार आस्था सर्किट स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से लगभग 800 यात्रियों का लक्ष्य रखा गया। दरभंगा के यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9771440054 जारी किया गया है।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …