Home Featured बीपीएससी से मैथिली विषय को हटाने के विरोध में एमएसयू ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन।
December 22, 2022

बीपीएससी से मैथिली विषय को हटाने के विरोध में एमएसयू ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन।

दरभंगा: मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने गुरुवार को लहेरियासराय टावर पर बिहार सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस दौरान राज्य सरकार के विरोध में एमएसयू कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।

Advertisement

अविनाश भारद्वाज ने कहा कि बीपीएससी ने सूचना जारी कर मुख्य परीक्षा की संरचना में परिवर्तन करने की बात कही है। यह मैथिलीभाषी छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। ये बिहार सरकार की मैथिली भाषा को कमजोर करने की सोची-समझी साजिश है। जिप सदस्य सह प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ठाकुर ने कहा कि मैथिली बिहार की एकमात्र भाषा है जिसे संविधान की आठवीं अनुसूची में मान्यता प्राप्त है। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा के माध्यम से मैथिली की पढ़ाई व सरकारी कार्यालय में मैथिली का प्रयोग किये जाने की मांग की। छात्र नेता व जिप सदस्य सागर नवदिया ने कहा कि समस्त मिथिलावासी सरकार के इस निर्णय से आहत हैं। निश्चित ही बिहार सरकार के इस निर्णय का जोरदार विरोध होगा। मौके पर मिथिलावादी नेता विद्या भूषण राय, गोपाल चौधरी, शिवेंद्र वत्स, विजय श्री टुन्ना, गोपाल झा, अमित मिश्रा, मयंक विश्वास, सुमन यादव, विनय पासवान, भरत महापात्रा, अंकित आजाद आदि थे।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …