Home Featured बीपीएससी पाठ्यक्रम में मैथिली की उपेक्षा के विरोध में दरभंगा में आयोजित हुई बैठक।
December 23, 2022

बीपीएससी पाठ्यक्रम में मैथिली की उपेक्षा के विरोध में दरभंगा में आयोजित हुई बैठक।

दरभंगा: बिहार सरकार द्वारा बीपीएससी पाठ्यक्रम में मैथिली की उपेक्षा के विरोध में दरभंगा के सीतायन सभागार में शुक्रवार को मैथिल संगठनों के प्रतिनिधियों , विद्वानों एवं मैथिल अभियानियों द्वारा एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। विनय कुमार झा संतोष की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बार – बार मैथिली की उपेक्षा करने से मिथिला के लोगों के मान और स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सभी वक्ताओं ने एकमत से बीपीएससी के पाठ्यक्रम में मैथिली की उपेक्षा करने पर राज्य सरकार की खिंचाई की साथ ही मिथिला क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सरकार में शामिल मंत्रियों से आग्रह किया कि राज्य सरकार के द्वारा उठाये गए मैथिली विरोधी कदम के खिलाफ सरकार के समक्ष अपना प्रतिरोध दर्ज करें।

Advertisement

बैठक में मुख्य रूप से पंडित राम नारायण झा ,उदय शंकर मिश्र ,वरिष्ठ साहित्यकार चंद्रेश, सुजीत कुमार आचार्य, शशि मोहन, सुनीता झा, चौधरी हेमचंद्र राय, मिथिलेश यादव, विजय शंकर मिश्र, उज्जवल कुमार, डॉ. प्रतिभा स्मृति, अनुपमा मिश्रा आदि ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा आयुक्त महोदय से मिलकर एक स्मारपत्र देने और उसके बाद आंदोलन शुरु करने का निर्णय लिया गया।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…