Home Featured घने कोहरा के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से 6 जोड़ी फ्लाइट का परिचालन रहा रद्द।
December 23, 2022

घने कोहरा के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से 6 जोड़ी फ्लाइट का परिचालन रहा रद्द।

दरभंगा: घने कोहरा के कारण एयरपोर्ट से लगातार दूसरे दिन आगमन एवं प्रस्थान करने वाली 6 जोड़ी फ्लाइट का परिचालन रद्द कर दिया गया है। जिस में स्पाइसजेट की 4 जोड़ी और इंडिगो की 2 जोड़ी फ्लाइट शामिल है। मुंबई से दरभंगा के लिए स्पाइसजेट के सबसे पहले विमान एसजी 115 के लैंडिंग का समय सुबह 9: 30 बजे था, किन्तु खराब मौसम के कारण मुंबई, बंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और दिल्ली के लिए 8 जोड़ी विमानों को रद्द कर दिया गया। स्पाइसजेट की दरभंगा से मुंबई आने और जाने वाली फ्लाइट एसजी 115 और 116, और एसजी 113 और 114, दरभंगा से दिल्ली जाने वाली और दिल्ली से दरभंगा आने वाली चार फ्लाइट एसजी 751 व 752 और दरभंगा-बंगलुरू के आने और जाने वाली चार फ्लाइट एसजी 693 और 694 और इंडिगो के दरभंगा से कोलकाता अाने और जाने वाली दो फ्लाइट 6 ई 0321 और 6 ई 417 और दरभंगा से हैदराबाद की दो फ्लाइट 6 ई 0537 और 6 ई 6414 को घने कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया।

Advertisement
Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …