Home Featured उर्वरक निरीक्षक के छापेमारी में कालाबाजारी के लिए रखी गई भारी मात्रा में खाद बरामद, विक्रेता पर एफआईआर दर्ज।
December 25, 2022

उर्वरक निरीक्षक के छापेमारी में कालाबाजारी के लिए रखी गई भारी मात्रा में खाद बरामद, विक्रेता पर एफआईआर दर्ज।

दरभंगा: जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भवानीपुर में स्थित सुबोध खाद बीज भंडार के संचालक पर उर्वरक निरीक्षक सह सदर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हरिमोहन मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं भादवि की अन्य गंभीर धाराओं के तहत दर्ज हुई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि कालाबाजारी एवं अन्य अनियमितता की सूचना पर 20 दिसंबर को सुबोध खाद बीज भंडार में छापेमारी कर निरीक्षण किया गया था।

Advertisement

जिसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता उजागर हुई थी। उर्वरक केंद्र एवं गोदाम की सघन जांच में प्रोपराइटर सुबोधकांत साहू के द्वारा की गई अनियमितताओं की पोल खुल गई। विज्ञप्ति में दी गई दुकान एवं गोदाम की जगह से अन्यत्र जगह पर प्रोपराइटर का गोदाम पाया गया।

जहां जमाखोरी कर कालाबाजारी के लिए रखी गई भारी मात्रा में उर्वरक खाद मिली। अवैध भंडारण एवं कालाबाजारी का मामला सामने आया था। दुकान में कम मात्रा में खाद रखकर अवैध गोदाम से मनमानी दर पर खाद वितरण करने की जानकारी भी जांच टीम के सामने आई थी।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …