Home Featured बीएसएससी पेपर लीक कांड के विरोध में किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन।
December 25, 2022

बीएसएससी पेपर लीक कांड के विरोध में किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन।

दरभंगा: बीएसएससी पेपर लीक को लेकर रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर कार्यकारिणी सदस्य शशिभूषण यादव एवं सुमित मिश्र ने किया। इससे पूर्व छात्रों ने मिश्रटोला स्थित संगठन के कार्यालय से जुलूस निकाला, जो भटियारीसराय होते हुए नाका नंबर 05 तक पहुंचा।

मौके प्रदेश सहमंत्री पूजा कश्यप ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार लगातार छात्रों का शोषण करने का काम कर रहे हैं। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पत्र लीक होना समझ से परे है। जबकि विभाग संयोजक उत्सव पराशर ने कहा की यह शिक्षा विरोधी सरकार के जंगलराज की झलक है। एक तरफ रोजगार देने के खोखले दावे के नाम पर 9 वर्षो के बाद परीक्षा ली गई और फिर अपने लोगों के द्वारा पेपर लीक करवाकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

Advertisement

मौके पर जिला संयोजक हरिओम झा विश्वविद्यालय सोशल मीडिया संयोजक राहुल सिंह, उज्जवल आनंद, जिला सोशल मीडिया संयोजक अनीश श्रीवास्तव, नगर कार्यकारिणी सदस्य, शशि भूषण यादव, सुमित मिश्र, नेहा कुमारी, अंजली कुमारी, दीपमाला कुमारी, सरस्वती कुमारी आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …