भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार।
दरभंगा: बिरौल गंडौल सड़क मार्ग स्थित जीरोमाइल के समीप पुलिस ने एक चारपहिया वाहन में छापेमारी कर सात बोरा नशीली दवा बरामद की तथा नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में लिप्त दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बिरौल गंडौल मार्ग पर गश्तीदल के प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस नशीली दवाओं के साथ पुलिस हिरासत में लिए गये दोनों युवक सनोज शर्मा व छोटू शर्मा, सहरसा शहर के कृष्णानगर मोहल्ले के रहने वाले बताये गये हैं। पुलिस ने घटनास्थल से बीआर 11 पीसी 6461 नबंर की एक मारुति सुजुकी कार जब्त कर उसके मालिक व चालक की तलाश कर रही है।

बाइक एवं कार की टक्कर में बाइक सवार की मौत।
दरभंगा: दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ-27 पर कंसी के पास 29 मार्च की देर रात बाइक एवं कार की टक…