Home Featured चोरी करते रंगेहाथ धराये अधेड़ की लोगों ने कर दी जमकर पिटाई।
January 19, 2023

चोरी करते रंगेहाथ धराये अधेड़ की लोगों ने कर दी जमकर पिटाई।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: शहर के लहेरियासराय थाना अन्तर्गत के लोहिया चौक के निकट स्थित अंसारी मार्केट में गुरुवार को एक मोबाइल दुकान में चोरी करते एक अधेड़ को लोगों ने पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर धुनाई कर दी। हालांकि मामले में पुलिस कम्प्लेन नहीं किया गया।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुमदुमा मुहल्ला निवासी मो0 मुजाहिद आलम की एक मोबाइल दुकान उक्त मार्केट में है। दिन में करीब 12 बजे दुकानदार के दुकान से बाहर निकलते ही अधेड़ लेटकर दुकान के अंदर प्रवेश कर गया। इसके बाद गल्ला से रुपए निकालने लगा। इसी बीच दुकानदार ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। हल्ला हाेने पर भीड़ लग गई। इसके बाद जिसे जहां जैसे मौका मिला वह धुनाई करने से पीछे नहीं हटे। बार-बार नाम व पता पूछा गया। लेकिन, वह बार बार भांग के नशे में घुस जाने और अंतिम गलती को माफ कर देने की बात को दोहराता रहा।

Share

Check Also

चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…