मारपीट में घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत।
दरभंगा: केवटी थाना क्षेत्र के वेनवारा गांव में गत 16 जनवरी को दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल युवक की मौत बुधवार की शाम पीएमसीएच में हो गई। मृतक नथुनी मांझी बताया गया है।
जानकारी के मुताबिक, 16 जनवरी को नथुनी मांझी और लक्ष्मण मांझी के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गयी। इस दौरान चली ईंट-पत्थर में नथुनी के सिर में चोटें लगने से वह घायल हो गया। उसे परिजनों ने स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इसके बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। वहां इलाज के दौरान गत 17 जनवरी की रात उसने दम तोड़ दिया।
18 जनवरी को पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद देर रात उसकी लाश वेनवारा पहुंची। परिजन अंतिम संस्कार नहीं करने का मन बनाकर स्थानीय पुलिस के आने का लाश के साथ इंतजार करने लगे।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रानी कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थित का जायजा लिया तथा घटना से संबंधित जानकारी परिजनों से ली। पुलिस के कांड अंकित कर दोषी पर कार्रवाई का अश्वासन देने के बाद गुरुवार को लाश का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इधर, मुखिया फूल कुमार राम ने मृतक के घर पहुंचकर कबीर अंत्येष्टि के तहत अंतिम संस्कार के लिए परिजन को तीन हजार रुपये प्रदान किये।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…