अवैध वसूली के आरोप में महिलाओं ने की प्रधानाचार्य की धुनाई।
दरभंगा: बिरौल प्रखंड क्षेत्र का उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवटोला शुक्रवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दर्जनों महिलाओं ने प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार राय की जमकर धुनाई कर दी।
उनका आरोप था कि एडमिशन के नाम पर वे प्रत्येक बच्चे से सौ-दो सौ रुपये वसूल रहे हैं। रसोइया चांद देवी का आरोप था कि 20 हजार रुपये प्रधानाचार्य मांग रहे हैं। नहीं देने पर रसोईया पद से हटाने की बात कह रहे हैं। इसी बात को लेकर आक्रोशित ग्रामीण विद्यालय परिसर पहुंचे और हंगामा करने लगे। मामले को सुलझाने आए एचएम की महिलाओं ने जमकर धुनाई कर दी। इधर, एचएम प्रदीप कुमार राय ने कहा कि पिछले दिनों मुखिया पति स्कूल आए थे।
उन्होंने हाजिरी पंजी में कई शिक्षकों की हाजिरी काट दी। उन्होंने इसका विरोध किया था। इसी बात को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। उधर, इस संबंध में पूछे जाने पर बीईओ कृष्ण कुमार ने कहा कि इस मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।
दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…