Home Featured सामाजिक कार्यकर्ता ने डीएम को पत्र लिखकर श्यामा मंदिर न्यास समिति की बैठक स्थगित करने की मांग।
January 21, 2023

सामाजिक कार्यकर्ता ने डीएम को पत्र लिखकर श्यामा मंदिर न्यास समिति की बैठक स्थगित करने की मांग।

दरभंगा: शहर के सेनापत मोहल्ले के सामाजिक कार्यकर्ता महेशकांत झा ने श्री श्यामा मंदिर न्यास समिति के पदेन अध्यक्ष सह डीएम को मांग पत्र सौंपकर मंदिर न्यास समिति की 23 जनवरी को होनेवाली बैठक को स्थगित करने की मांग की है।

Advertisement

अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि तत्कालीन डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने 13 सितम्बर 2019 को आर्थिक अनियमितता को लेकर न्यासियों और कर्मचारियों को उनके पद से विमुक्त कर दिया था। उनकी जगह नई समिति गठित करने एवं रिक्त पदों पर सक्षम कर्मचारियों की नियुक्ति कराने के लिए पत्र भेजा गया था। डीएम के इस पत्र पर बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद ने आगामी 27 जनवरी को सुनवाई की तिथि सुनिश्चित कर दी है।

Share

Check Also

मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।

दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…