डीएमसीएच परिसर में नहीं, बल्कि बेनीपुर में हो एम्स का निर्माण : सागर नवदिया।
दरभंगा: जिला परिषद सदस्य सागर नवदिया ने कहा है कि अगर डीएमसीएच परिसर से अलग किसी जगह पर एम्स बनाने की बात हो रही है तो बेनीपुर में एम्स का निर्माण हो। दरभंगा से सहरसा राज्य मार्ग पर बलनी और माधोपुर के बीच कौसर चौर में सैकड़ों एकड़ सरकारी भूमि है यहां जमीन अधिग्रहण की भी समस्या नहीं है।
भौगोलिक दृष्टिकोण से भी बेनीपुर एम्स निर्माण का मानक रखता है। उन्होंने कहा है कि जिला मुख्यालय से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी है, वहीं राष्ट्रीय राज्यमार्ग 57 से मात्र 16 किलोमीटर दूरी पर अवस्थित है। एक राज्य मार्ग सहरसा, सुपौल, खगड़िया सहित अन्य मार्ग को जोड़ता है वही दूसरा नव निर्मित राज्यमार्ग समस्तीपुर, बेगूसराय आदि जिला को जोड़ता है मधुबनी और दरभंगा के लोगों को भी सहूलियत होगी।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…