Home Featured दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को निलंबित कर दर्ज हो प्राथमिकी: पप्पू यादव।
December 26, 2023

दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को निलंबित कर दर्ज हो प्राथमिकी: पप्पू यादव।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी

दरभंगा: दरभंगा में डॉक्टरों की शराब पार्टी मामले में भले हमेशा की तरह रफा दफा का प्रयास चल रहा हो, पर यह मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने शराब पार्टी के बाद शराब के साथ डांस पार्टी का भी वीडियो सोशल मीडिया में शेयर कर दिया और लिखा कि एक मंत्री के फॉर्म हाउस में डांस पार्टी चली।

Advertisement

वहीं मंगलवार को दरभंगा भ्रमण के दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को निलंबित कर उनलर एफआईआर की मांग की है। उन्होंने कहा कि शराब पार्टी की तस्वीर में जब प्रिंसिपल खुद दिख रहे हैं तो सबसे प्रिंसिपल पर एफआईआर होना चाहिए और उन्हें पद से हटाना चाहिए।

Advertisement

साथ ही उन्होंने कहा कि डांस पार्टी का वीडियो किस फॉर्म हाउस है, उसका पता लगाकर उसे सील करना चाहिए। साथ पटना में कौन दो मंत्री हैं जो दोषियों को बचाने में लगे हैं, इसकी भी जांच होनी चाहिए।

जाप सुप्रीमो ने स्पष्ट रूप से कहा कि बिहार में आम और खास केलिए अलग अलग कानून नहीं चलने देंगे।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…