दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को निलंबित कर दर्ज हो प्राथमिकी: पप्पू यादव।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: दरभंगा में डॉक्टरों की शराब पार्टी मामले में भले हमेशा की तरह रफा दफा का प्रयास चल रहा हो, पर यह मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने शराब पार्टी के बाद शराब के साथ डांस पार्टी का भी वीडियो सोशल मीडिया में शेयर कर दिया और लिखा कि एक मंत्री के फॉर्म हाउस में डांस पार्टी चली।
वहीं मंगलवार को दरभंगा भ्रमण के दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को निलंबित कर उनलर एफआईआर की मांग की है। उन्होंने कहा कि शराब पार्टी की तस्वीर में जब प्रिंसिपल खुद दिख रहे हैं तो सबसे प्रिंसिपल पर एफआईआर होना चाहिए और उन्हें पद से हटाना चाहिए।
साथ ही उन्होंने कहा कि डांस पार्टी का वीडियो किस फॉर्म हाउस है, उसका पता लगाकर उसे सील करना चाहिए। साथ पटना में कौन दो मंत्री हैं जो दोषियों को बचाने में लगे हैं, इसकी भी जांच होनी चाहिए।
जाप सुप्रीमो ने स्पष्ट रूप से कहा कि बिहार में आम और खास केलिए अलग अलग कानून नहीं चलने देंगे।
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…