Home Featured जीविका कौशल रथ को डीपीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
December 26, 2023

जीविका कौशल रथ को डीपीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

दरभंगा: जिला मुख्यालय स्थित जीविका कार्यालय से डीपीएम डॉ.ऋचा गार्गी ने जीविका कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने कहा कि कौशल रथ जिले के सभी 18 प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर सभी युवक-युवतियों को वीडियो फिल्म के जरिए कौशल विकास और रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारियां दी जाएगी। इससे हुनरमंद बनने और रोजगार प्राप्त करने के उद्देश्य से युवाओं में जागरूकता का संचार होगा।

Advertisement

बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जीविका द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले युवक-युवतियों के कौशल विकास और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

इसी उद्देश्य से कौशल रथों का परिचालन सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है।

Advertisement

इस अवसर पर जीविका के ज़िला संचार प्रबंधक राजा सागर ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को कौशल विकास के लिए प्रोत्साहित करना और उनके लिए रोजगार के अवसर सृजित करना है। वहीं,रोजगार प्रबंधक राहुल कुमार बिल्टू ने कहा कि जीविका कौशल रथ के माध्यम से युवाओं को रिटेल सेल्स,केबिन क्रू, इलेक्ट्रिकल,कारपेंटर और प्लम्बिंग जैसे तकनीकी कार्यों के बारे में जानकारी देकर प्रशिक्षण दिया जाना है।

इस अवसर पर जीविका के प्रबंधक नरेश कुमार,रश्मि कुमारी,ब्रजकिशोर गुप्ता, रिंकू सिंह सहित जीविका के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…