Home Featured टेम्पु और कार की टक्कर में एक की मौत, आधे दर्जन से अधिक घायल।
December 26, 2023

टेम्पु और कार की टक्कर में एक की मौत, आधे दर्जन से अधिक घायल।

दरभंगा: दरभंगा-कमतौल एसएच 75 पथ में सिरहुल्ली गांव स्थित मंगलवार को सुबह 10:15 बजे चौकीदार लुटकुन पासवान के घर के पास टेंपो और कार की भीषण टक्कर में टेंपो सवार 6 लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि एक गम्भीर है। बताया जाता है कि टेंपो सवार मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के त्रिमुहान गांव से एक ही परिवार के लोग अपने रिश्तेदार सहित करीब 12 लोग रक्सौल हैदराबाद ट्रेन पकड़ने दरभंंगा रेलवे स्टेशन जा रहे थे।

Advertisement

इसी बीच सिरहुल्ली गांव में सेवा निवृत चौकीदार लुटकून पासवान के घर के पास विपरीत दिशा से आकर कार ने टेंपो में टक्कर मार दी। टेंपो में सवार सभी लोग जख्मी हो गए। वहीं, कार चालक घटना के बाद कार छोड़ कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। तत्परता से ग्रामीण और पुलिस ने एक एंबुलेंस को रोक कर सभी जख्मी को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया। वहीं, पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर ली है। इलाज के क्रम में टेंपो चालक मो.मुजीबबुर रहमान के पुत्र मो. मुस्तफा की मौत हो गई। थाना अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि घटना में जख्मी एक की मौत हो गई है। दोनों वाहन जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share

Check Also

प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में एक गिरफ्तार।

दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर मनीष अपहरण मामले में ढाई महीने बाद पुलिस…