एसएच किनारे मिली अधेड़ की लाश, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया डीएमसीएच।
दरभंगा: दरभंगा से सहरसा जाने वाली मुख्य सड़क एसएच 17 बगरासी गांव के बजरंग चौक के पास सड़क किनारे एक अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद लोगों ने इस बात की सूचना स्थानीय थाना को दी।जानकारी हो की पांच दिनों में अज्ञात लाश मिलने की ये दूसरी घटना है।

घटना जमालपुर थाना के बड़गांव ओपी थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही बिरौल के सर्किल इंस्पेक्टर के साथ-साथ बड़गांव थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।
बड़गांव ओपी थाना प्रभारी कल्पना कुमारी ने बताया कि बुधवार की सुबह 6. 30 बजे एक लाश सड़क के किनारे होने की सूचना मिली।लाश की पहचान करने की कोशिश के साथ साथ मामले की जांच की जा रही है।

प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में एक गिरफ्तार।
दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर मनीष अपहरण मामले में ढाई महीने बाद पुलिस…