आरजेडी की जन विश्वास यात्रा में शामिल होंगे कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता।
दरभंगा: इंडिया गठबन्धन मे शामिल आरजेडी की जन विश्वास यात्रा 25 फ़रवरी को दरभंगा आ रही है। इस कार्यक्रम मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु गुरुवार को ज़िला कांग्रेस कार्यालय बलभद्रपुर मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी की अध्यक्षता आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता इस जन विश्वास यात्रा मे शामिल होंगे।
इस दौरान उप महापौर नाजिया हसन एवं पूर्व मेयर अजय कुमार जालान ने केंद्र की मोदी सरकार पर जम कर हमला बोला। वहीं प्रदेश प्रतिनिधि पं रामनारायण झा, जिलाउपाध्यक्ष रामपुकार चौधरी, रेयाज अली खां व ज़िला मीडिया प्रभारी मो.असलम ने कहा कि मोदी सरकार सत्ता मे बने रहने के लिए पूरे देश मे धार्मिक उन्माद फैलाती है। उन्होंने कहा कि देश मे आज बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से हर तबका परेशान है। कहा कि अगामी लोकसभा चुनाव मे बिहार की जनता इंडिया गठबंधन के साथ केंद्र में एक नई सरकार बनाना चाहती है।
बैठक को परमानंद झा, पुनम झा, गणेश चौधरी, प्रिंस परवेज, अनिल कुमार सिंह, शुशील सिंह, धनंजय सिंह, जयशंकर चौधरी, ललन राय, दिनेश गंगनानी, हसमत अंसारी, मनोज मिश्र, शादाब अतिकी, प्रो. शिवनारायण पासवान, प्रो. नंदलाल शास्त्री, मनोरंजन झा, अंसार हसन, राव बीरेंद्र, प्रभाकर चौधरी, प्रो. मिथिलेश राय, विशाल महतो, बसंत झा, जहांगीर आलम, अभिनंदन कुमार, नरेश यादव, मोहन चौधरी आदि ने भी संबोधित किया।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।
दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…