जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
दरभंगा: जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम राजीव रौशन के निर्देश पर डीपीएम जीविका डॉ. ऋचा गार्गी की ओर से मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

जीविका दीदियों ने रैली, शपथ ग्रहण कार्यक्रम, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। डॉ. गार्गी की अध्यक्षता में बहादुरपुर प्रखंड के एकता संकुल संघ अंतर्गत हरपट्टी गांव में जागरूकता रैली व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का महापर्व है इसलिए अपने सारे काम छोड़कर ‘पहले चलो करें मतदान’ की बात की गयी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को अधिक सशक्त बनाने के लिए शत-प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित करनी होगी। जीविका दीदियों ने संकल्प लिया कि हम आगामी चुनावों में सपरिवार वोट डालने जायेंगे और बिना लालच और भय के साथ मतदान करेंगे। जागरूकता कार्यक्रम में बीपीएम सुकेश कुमार मिश्रा, जिला कार्यालय से संचार प्रबंधक राजा सागर, ब्रजेश कुमार, राजू कुमार सिंह, बीपीआईयू के विभिन्न कर्मी, कैडर व जीविका दीदियां उपस्थिति थीं।

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…