नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दोषी करार, सजा निर्धारण के लिए तिथि निर्धारित।
दरभंगा: मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के जुर्म में पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के मोहन पासवान के पुत्र संतोष पासवान को दोषी करार दिया है। दोषसिद्ध अभियुक्त की सजा अवधि निर्धारण के बिन्दु पर सुनवाई और निर्णय के लिए कोर्ट ने 19 अप्रैल 24 की तिथि निर्धारित किया है।
अभियोजन पक्ष का संचालन कर रहे स्पेशल पीपी विजय कुमार पराजित ने बताया कि छोटी मासूम बच्ची दिनांक 28 मार्च 2021 को दिन के 1:30 बजे में अपने घर के आगे खेल रही थी तो अभियुक्त उसे उठाकर गाछी में ले गया और उस बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुन कर उसकी मां घटना स्थल पर पहुंची तो खून से लथपथ बच्ची को उठाया और दुष्कर्मी अभियुक्त को पकड़ा। बच्ची को डीएमसीएच में भर्ती कराकर इलाज शुरू करवाई।
अनुसंधान के क्रम में अभियुक्त संतोष पासवान और बच्ची का के शरीर पर पाए गए खून एवं दाग का डीएनए जांच कराया गया तो दोनों का डीएनए टेस्ट मेल पाया गया। इस घटना की प्राथमिकी महिला थाना कांड संख्या-34/2021 संस्थित की गई थी। इस मामले का विचारण कोर्ट में जीआर केश नंबर 25/2021 के तहत जारी किया गया। इस मामले में 15 मई 2021 को आरोप पत्र समर्पित किया गया। वहीं, 10 जून 2021 को संज्ञान लिया गया। 22 जुलाई 2021 को अभियुक्त के विरुद्ध आरोप गठन किया गया। अभियोजन पक्ष की ओर से 9 गवाहों की गवाही व 10 दस्तावेज दिए गए।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …