हथियार सहित भारी मात्रा में चोरी के समान के साथ दो गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले के मनीगछि थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने निशानदेही पर काफी सारा चोरी का समान सहित हथियार भी बरामद किया है। इसके बाद इसी क्रम में एक और को गिरफ्तार किया गया। सभी को जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मंगलवार को बेनीपुर अनुमंडल के मनीगाछि थाना क्षेत्र अंतर्गत थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुआ कि नारायणपुर गांव में 1 चोर को ग्रामीण द्वारा पकड़कर मारपीट किया जा रहा है। सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष दल-बल के साथ ग्राम नारायणपुर पहुंचे और उक्त घायल व्यक्ति को अपने कब्जे में लिए और नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मे. अजिज पिता-मो0 सफीक, घर रहमखान, थाना-ल0सराय, जिला-दरभंगा और वर्तमान में मनीगाछि थाना अंतर्गत ग्राम नारायणपुर के किराए के मकान पर रहते हैं।

पूछताछ के क्रम में अभियुक्त के निशानदेही पर 12 कारतूस 02 खोखा 04 बुलेट 04 चार्जर और 01 चार पहिया वाहन जब्त किया गया है। लसराय थाना क्षेत्र अंर्तगत छापेमारी करने पर अभियुक्त वसीम अख्तर, पिता नसीम अंसारी, मो-महराजगंज, थाना ल.सराय, जिला दरभंगा के घर से चोरी का एक लैपटॉप के साथ गिरफ्तार कर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में एक गिरफ्तार।
दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर मनीष अपहरण मामले में ढाई महीने बाद पुलिस…