Home Featured गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे गोपाल जी ठाकुर, जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज।
April 17, 2024

गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे गोपाल जी ठाकुर, जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज।

दरभंगा: भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन रैली मनोकामना मंदिर से प्रारंभ होकर लहेरियासराय टावर तक जाएगी। वहीं मेडिकल मैदान (कर्पूरी चौक) लहेरियासराय में भव्य नामांकन सभा का आयोजन किया गया है। यह जानकारी सांसद सह एनडीए उम्मीदवार गोपालजी ठाकुर ने दी।

Advertisement

डॉ ठाकुर ने कहा कि नामांकन सभा में बिहार के उप मुख्यमंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, मंत्री हरि सहनी, मदन सहनी, राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा, सांसद धर्मशीला गुप्ता, सांसद अशोक कुमार यादव सहित दरभंगा एनडीए के सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि बीते दस साल में पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश में अभूतपूर्व विकास किया गया है।

Advertisement

भाजपा पिछले चुनाव में अपने संकल्प पत्र में किए गए सभी मुख्य वादों को पूरा कर चुकी है। वहीं उनके सांसद कार्यकाल में दरभंगा में दशकों से लंबित पड़ी सभी महत्वपूर्ण परियोजना को पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। सांसद ने कहा कि वह विकसित दरभंगा के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प और मोदी की गारंटी पर देश को पूर्ण भरोसा है। भाजपा इस लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी चालीस सीट के साथ देश भर में चार सौ से अधिक से सीट जीतेगी।

Advertisement

भाजपा जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी ने कहा कि भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी डॉ गोपाल जी ठाकुर के नामांकन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि गोपाल जी ठाकुर मनोकामना मंदिर एवं श्यामा मंदिर में पूजा अर्चना कर नामांकन रैली प्रारंभ करेंगे। यह रैली मनोकामना मंदिर से प्रारंभ होकर इनकम टैक्स चौराहा, विद्यापति चौक, दरभंगा रेलवे स्टेशन, दोनार चौक, अललपट्टी, कर्पूरी चौक, बेंता चौक होते हुए लहेरियासराय टावर पहुंचेंगी। जहां से सांसद समाहरणालय पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे।

Advertisement

जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस नामांकन कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र के सभी इलाकों से हजारों एनडीए कार्यकर्ता और आम जनता शामिल होगी। जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा ने कहा कि पूरा एनडीए एकजुट होकर नामांकन रैली और सभा के सफल आयोजन के लिए पूरी ताकत से तैयारी कर रहा हैं।

उन्होंने कहा की दरभंगा लोकसभा की जनता सांसद द्वारा बीते पांच साल में किए गए विकास कार्य से पूरी तरह संतुष्ट है और पूरी उत्साह से पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधान सेवक का दायित्व देने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सांसद सह एनडीए उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर चार लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज कर दूसरी बार संसद पहुंचेंगे।

Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…