संपत्ति के मामले में गोपालजी ठाकुर से ज्यादा अमीर हैं ललित यादव।
दरभंगा: राजद उम्मीदवार ललित कुमार यादव ने दाखिल आयकर विवरणी में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 23 लाख 81 हजार 500 रुपये की आय दर्शायी है। वहीं उनकी पत्नी शिव कुमारी की आय उक्त अवधि में 23 लाख81 हजार 310 रुपये है।
आश्रिता में उनकी पुत्री अस्मिता की आय तीन लाख 60 हजार, दूसरी पुत्री स्मृति सहानी की आय तीन लाख 60 हजार 780 रुपये और तीसरी पुत्री खुशबू की आय एक लाख 40 हजार रुपये है। जबकि पुत्र विजय प्रकाश और विनय प्रकाश वयस्क और आत्मनिर्भर दर्शाए गए हैं।
ललित यादव के पास एक एक्सयूवी और उनकी पत्नी के पास एक ट्रैक्टर है। ललित के पास 50 ग्राम सोना जबकि उनकी पत्नी के पास 150 ग्राम सोना और 400 ग्राम चांदी है। इसके अलावा शिवकुमारी के पास पैरेंटल गिफ्ट का 390 ग्राम सोना और 570 ग्राम चांदी है। उनके आश्रितों के पास कुल मिलाकर 110 ग्राम सोना और 67 ग्राम चांदी है।
ललित के पास एक दोनाली बंदूक और उनकी पत्नी के पास एक एनपी बोर रायफल और एक दोनाली बंदूक है। ललित के पास के इन सामानों का मूल्य 24 लाख 47 हजार 60 रुपये और पत्नी के पास केसामानों का मूल्य 44 लाख 39 हजार 67 रुपये है। ललित कुमार यादव व उनकी पत्नी के नाम पर दरभंगा और पटना में कुल सात अपार्टमेंट है।
भाजपा उम्मीदवार गोपालजी ठाकुर ने दाखिल आयकर विवरणी में वित्तीय वर्ष 2023-24 में अपनी आमदनी 10 लाख 38 हजार 980 रुपये दर्शाया है। उनकी पत्नी चन्दु ठाकुर की इस अवधि में आय चार लाख 92 हजार 160 रुपये है जबकि उनके आश्रितों की आमदनी शून्य है। उनके पास नगद 49 हजार और पत्नी के हाथ में 41 हजार नगद है।
डॉ. गोपालजी ठाकुर के पास 24 लाख 58 हजार की गाड़ी है। वहीं श्री ठाकुर के पास सौ ग्राम और उनकी पत्नी के पास डेढ़ सौ ग्राम सोना तथा तीन सौ ग्राम चांदी के जेवरात हैं। डॉ. ठाकुर के नाम पर 33 लाख 89 हजार 403 रुपये और उनकी पत्नी के नाम पर 34 लाख 86 हजार 207 रुपये का ऋण है।
सुशासन का प्रतीक बन चुकी है एनडीए सरकार : सांसद।
दरभंगा: भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश स्तर पर एनडीए सरकार सुशासन क…