Home Featured संपत्ति के मामले में गोपालजी ठाकुर से ज्यादा अमीर हैं ललित यादव।
2 weeks ago

संपत्ति के मामले में गोपालजी ठाकुर से ज्यादा अमीर हैं ललित यादव।

दरभंगा: राजद उम्मीदवार ललित कुमार यादव ने दाखिल आयकर विवरणी में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 23 लाख 81 हजार 500 रुपये की आय दर्शायी है। वहीं उनकी पत्नी शिव कुमारी की आय उक्त अवधि में 23 लाख81 हजार 310 रुपये है।

आश्रिता में उनकी पुत्री अस्मिता की आय तीन लाख 60 हजार, दूसरी पुत्री स्मृति सहानी की आय तीन लाख 60 हजार 780 रुपये और तीसरी पुत्री खुशबू की आय एक लाख 40 हजार रुपये है। जबकि पुत्र विजय प्रकाश और विनय प्रकाश वयस्क और आत्मनिर्भर दर्शाए गए हैं।

Advertisement

ललित यादव के पास एक एक्सयूवी और उनकी पत्नी के पास एक ट्रैक्टर है। ललित के पास 50 ग्राम सोना जबकि उनकी पत्नी के पास 150 ग्राम सोना और 400 ग्राम चांदी है। इसके अलावा शिवकुमारी के पास पैरेंटल गिफ्ट का 390 ग्राम सोना और 570 ग्राम चांदी है। उनके आश्रितों के पास कुल मिलाकर 110 ग्राम सोना और 67 ग्राम चांदी है।

Advertisement

ललित के पास एक दोनाली बंदूक और उनकी पत्नी के पास एक एनपी बोर रायफल और एक दोनाली बंदूक है। ललित के पास के इन सामानों का मूल्य 24 लाख 47 हजार 60 रुपये और पत्नी के पास केसामानों का मूल्य 44 लाख 39 हजार 67 रुपये है। ललित कुमार यादव व उनकी पत्नी के नाम पर दरभंगा और पटना में कुल सात अपार्टमेंट है।

Advertisement

भाजपा उम्मीदवार गोपालजी ठाकुर ने दाखिल आयकर विवरणी में वित्तीय वर्ष 2023-24 में अपनी आमदनी 10 लाख 38 हजार 980 रुपये दर्शाया है। उनकी पत्नी चन्दु ठाकुर की इस अवधि में आय चार लाख 92 हजार 160 रुपये है जबकि उनके आश्रितों की आमदनी शून्य है। उनके पास नगद 49 हजार और पत्नी के हाथ में 41 हजार नगद है।

Advertisement

डॉ. गोपालजी ठाकुर के पास 24 लाख 58 हजार की गाड़ी है। वहीं श्री ठाकुर के पास सौ ग्राम और उनकी पत्नी के पास डेढ़ सौ ग्राम सोना तथा तीन सौ ग्राम चांदी के जेवरात हैं। डॉ. ठाकुर के नाम पर 33 लाख 89 हजार 403 रुपये और उनकी पत्नी के नाम पर 34 लाख 86 हजार 207 रुपये का ऋण है।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…