Home Featured बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत।
April 24, 2024

बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत।

दरभंगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के दरभंगा-सकरी एसएच पर बुधवार को सारा मोहनपुर गांव के पास बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे कोतवाली चौक के पास स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया। हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पतोर थाना क्षेत्र के उसमा मठ गांव निवासी साकेत उर्फ सन्नी कुमार (32) के रूप में की गई है।

Advertisement

बताया जाता है वह एक निजी स्कूल में संविदा पर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था। वह किसी काम से स्कूल से निकाल कर दरभंगा जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने उसे अपने चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चालक बस के साथ वहां से फरार हो गया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

Share

Check Also

सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।

दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…