बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत।
दरभंगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के दरभंगा-सकरी एसएच पर बुधवार को सारा मोहनपुर गांव के पास बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे कोतवाली चौक के पास स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया। हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पतोर थाना क्षेत्र के उसमा मठ गांव निवासी साकेत उर्फ सन्नी कुमार (32) के रूप में की गई है।
बताया जाता है वह एक निजी स्कूल में संविदा पर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था। वह किसी काम से स्कूल से निकाल कर दरभंगा जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने उसे अपने चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चालक बस के साथ वहां से फरार हो गया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…