Home Featured मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।
April 24, 2024

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए सभी मतदाताओं को मतदाता वोटर पर्ची सुलभ कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य हेतु दो दिनों से विशेष अभियान सभी मतदान केंद्रों पर चलाया गया।

उल्लेखनीय है कि दो दिनों से जिले के सभी 2,939 मतदान केंद्रों पर संबंधित बी.एल.ओ के द्वारा विशेष कैंप आयोजित कर मतदाता पर्ची का वितरण किया गया। काफी संख्या में मतदाता फोटो पर्ची का वितरण विगत दो दिनों में किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 25, 26 और 27 अप्रैल 2024 को सभी बी.एल.ओ अपने-अपने क्षेत्र के घर-घर में भ्रमण करते हुए संबंधित शेष मतदाताओं को फोटो पहचान पर्ची का वितरण करना सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि जिले में शत-प्रतिशत वोटर पर्ची वितरण के लिए जिलाधिकारी ने सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। दो दिनों से रात्रि 8:00 बजे जिले के सभीवरीय अधिकारियों, प्रखण्ड विकास अधिकारी, सहायक निबंधक अधिकारी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदाता वोटर पर्ची को ससमय में वितरण करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए हैं।

जिले में अबतक बहादुरपुर प्रखण्ड में 63392, जाले प्रखण्ड में 57808, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड में 28496, तारडीह प्रखण्ड में 48652, दरभंगा सदर प्रखण्ड में 121378 एवं कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड में 56962 वोटर पर्ची का वितरण किया गया है। बैठक के दौरान इस हफ्ते तक शत प्रतिशत वोटर पर्ची वितरण करने का निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।

Share

Check Also

सुशासन का प्रतीक बन चुकी है एनडीए सरकार : सांसद।

दरभंगा: भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश स्तर पर एनडीए सरकार सुशासन क…