जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।
देखिये वीडियो भी
दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेईई मेंस द्वितीय सत्र 2024 का परिणाम ने फिर एक बार साबित कर दिया कि क्यों उत्तर बिहार के लोग इस संस्थान पर इतना भरोसा करते हैं। विगत कई वर्षों से संस्थान के बच्चों का रिजल्ट आईआईटी एवं मेडिकल में बेहतरीन रहा है।
संस्थान के चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर ने बताया कि संस्थान के विद्यार्थियों ने फिर एक बार यह साबित कर दिया कि समर्पित प्रयास सदैव इतिहास गढ़ता है। ठाकुर ने बताया कि बच्चों के सच्चे लगन, शिक्षकों के सही मार्गदर्शन, अनुकूल शैक्षणिक वातावरण एंव बच्चों का सतत कठिन परिश्रम सफलता की कुंजी है। चेयरमैन ठाकुर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने बताया कि संस्कृति मिश्रा एआईआर 232 (ईडब्ल्यूएस), ईशा सिंह 322 (ओबीसी), अविनाश कुमार 651 (ओबीसी), हर्ष 2781 (ईडब्ल्यूएस), दिव्यांशु कुमार 3740 (ईडब्ल्यूएस), प्रभाकर कुमार 3857 (ईडब्ल्यूएस), शिवानी कुमारी 3878 (ईडब्ल्यूएस), जिग्नेश 3955 (ओबीसी), मीनाक्षी कुमारी एआईआर 6495 (ईडब्ल्यूएस) सहित दर्जनों बच्चों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। पिछले वर्ष में भी संस्थान के 70 से अधिक विद्यार्थियों का चयन देश के विभिन्न आईआईटी, एनआईटी कॉलेजों एवं 34 विद्यार्थियों का चयन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में हुआ है। मैनेजिंग डायरेक्टर चौबे ने कहा कि यदि विद्यार्थियों के रिजल्ट के अनुपात की बात करें तो लगातार पिछले नौ वर्षों से ओमेगा स्टडी सेंटर पुरे राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देती आ रही है।
सुशासन का प्रतीक बन चुकी है एनडीए सरकार : सांसद।
दरभंगा: भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश स्तर पर एनडीए सरकार सुशासन क…