Home Featured भूसा लदे ट्रैक्टर के पलटने से घंटों यातायात रहा बाधित।
April 27, 2024

भूसा लदे ट्रैक्टर के पलटने से घंटों यातायात रहा बाधित।

दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत सिंहवाड़ा-अतरबेल जाले पथ पर नगर पंचायत भरवाड़ा के बौका चौक के निकट शनिवार को भूसा लदा ट्रैक्टर पलट गया। इसके पलट जाने से सड़क के दोनोें ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान यात्री गर्मी से परेशान रहे। शादी विवाह के सीजन में चिलचिलाती धूप में खरीदारी के लिए पहुंचे लोग हलकान होते रहे।

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बताया कि भजौरा की ओर से आ रहा ट्रैक्टर बौका चौक पर जैसे ही मुख्य सड़क पर आने के लिए मुड़ा कि उसका ढाला पलट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुख्य पथ पर उल्टे ट्रैक्टर के ढाला को सीधा कर यातायात बहाल कराया। इस बीच करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। ट्रैक्टर अस्थुआ की ओर से आया था।

Share

Check Also

बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’

दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…