30 अप्रैल तक बीएलओ पर्ची वितरण का कार्य शतप्रतिशत करें पूरा: डीएम।
दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के द्वारा बताया गया कि लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर जिले के प्रत्येक निर्वाचकों को ससमय मतदाता सूचना पर्ची वितरण विगत दो दिनों से सभी बीएलओ के द्वारा डोर टू डोर के माध्यम से मतदान केन्द्रों पर एवं घर-घर जाकर वितरण किया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दूरभाष के माध्यम से आज सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से दूरभाष के माध्यम से मतदाता पर्ची वितरण का फीडबैक लिया।
उन्होंने बताया कि डोर टू डोर वितरण की तिथि अगले तीन दिनों तक बढ़ाई जा रही है, अब मतदाता पर्ची का वितरण 28, 29 एवं 30 अप्रैल 2024 तक सभी बीएलओ शेष मतदाताओं को पर्ची वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन बीएलओ के द्वारा मतदाता पर्ची का वितरण अपेक्षाकृत कम किया गया है, उसको चिन्हित करते हुए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि मतदाता पर्ची वितरण के उपरांत जीविका दीदीयों, सेविका आदि के द्वारा जाँच कराई जाएगी। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन मतदाता पर्ची वितरण का समीक्षा करना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी दरभंगा ने मतदाताओं से अपील किया है कि सभी मतदाता सूचना पर्ची अवश्य प्राप्त कर लें और सुरक्षित रखकर 13 मई 2024 को अपना मतदान अवश्य करें।
जिलाधिकारी के आदेश पर बढ़ाई गई आठवीं तक की छुट्टी।
दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…