Home Featured सड़क किनारे मिली अज्ञात की लाश, मानसिक रूप से था बीमार।
April 29, 2024

सड़क किनारे मिली अज्ञात की लाश, मानसिक रूप से था बीमार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली सड़क किनारे अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि लहेरियासराय से बहेड़ी जाने वाली मुख्य पथ के देकुली गांव स्थित सड़क किनारे सोमवार की सुबह करीब 9 बजे एक अज्ञात शव मिलने की सूचना थानाध्यक्ष को स्थानीय लोगों की ओर से दिया गया।

Advertisement

जिसके अपने दल बल के साथ पहुंच कर शव को डीएमसीएच पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया। वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक युवक करीब 35 से 40 वर्ष का था। जो मानसिक रूप से भी बीमार था। और पिछले कुछ महीनों से भीख मांगने का भी काम करता था। पर कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। उक्त मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि एक अज्ञात शव सड़क किनारे मिली है। जिसे पोस्टमार्टम करा कर उसकी पहचान के लिए डीएमसीएच में ही रखा गया है।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…