Home Featured पर्व-त्योहारों और मांगलिक कार्यों के तिथियों की एकरूपता के लिए पंडित सभा की बैठक।
May 3, 2024

पर्व-त्योहारों और मांगलिक कार्यों के तिथियों की एकरूपता के लिए पंडित सभा की बैठक।

दरभंगा: अखिल भारतीय मैथिली महासभा भवन बलभद्रपुर के प्रांगण में शुक्रवार को वर्ष 2024 – 25 में होनेवाले पर्व त्योहार और लग्न सहित अन्य शुभ कार्यों में एकरूपता रखने के लिए पंडित सभा का आयोजन कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडे की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें मिथिला से प्रकाशित होने वाले विश्वविद्यालय पंचांग के पंचांगकार पंडित रामचंद्र झा, पंडित वरुण कुमार झा, पंडित राकेश कुमार झा, विद्यापति पंचांग के पंचांगकार पंडित देवकीनंदन झा, वैदेही पंचांग के पंचांगकार पंडित अजय मिश्र,महावीर पंचांगकार पंडित शिवेंद्र झा, मिथिला पंचांगकार पंडित मुक्ति कुमार झा ने भाग लिया।

Advertisement

पंडित महासभा की हुई बैठक में गहन विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से सभी पंचांगकारों ने अपने – अपने पंचांग में विविध पर्व – त्यौहारों एवं लग्न मूहर्त में एकरूपता रखने का निर्णय लिया। पंचांग कारों के लिए गये निर्णय के मुताबिक इस वर्ष सौराठ सभा का आयोजन 28 मई से 6 जून तक होगा। इसके अलावा उपनयन के 13 दिन, विवाह के लिए 52 दिन, द्विरागमन के 24 दिन, मुंडन के 23 दिन, गृहारंभ के 20 दिन तथा गृह प्रवेश के 28 दिन निर्धारित हुए। यह जानकारी देते हुए ज्योतिष शोध केंद्र के निदेशक सह सचिव पंडित विश्वनाथ झा शास्त्री ने कहा कि पंडित महासभा की बैठक में पंडित मदन कुमार झा, पंडित देव नारायण झा, पंडित शशिनाथ झा, पंडित कुणाल झा, पंडित सुरेश्वर झा, पंडित भगलू झा, डॉ.विद्यानाथ झा, पंडित मिथिलेश कुमार चौधरी सहित मिथिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए विद्वान और कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्व विद्यालय के विद्वानों ने भाग लिया
————————-

Advertisement

विवाह के लिए नवंबर 2024 में 18, 22, 25 और 27 तथा दिसंबर में 1, 2, 5, 6 और 11 का तिथि निर्धारित हुआ है। इसके अलावा 2025 के जनवरी माह में 16, 19, 20, 23, 24, 29, 30
फरवरी में 2, 3, 6, 7, 16, 19, 20, 21, 24, 26
मार्च में 2, 3, 6, 7
अप्रैल में 16, 18, 20, 21, 23, 25, 30
मई में 1, 7, 8, 9, 11, 18, 19, 22, 23, 25, 28
जून में 1, 2, 4 और 6
—————————
द्विरागमन की तिथि

माह नवंबर – 18, 20
दिसंबर – 5, 6, 8, 11, 12
फरवरी 2025 – 16, 17
मार्च – 2, 3, 5, 6, 7, 9, 10
अप्रैल – 18
मई – 1, 4, 7, 8, 9, 11, 12
———————
मुंडन की तिथि

नवंबर 2024 – 18, 20
दिसंबर – 5, 6, 11
जनवरी 2025 – 31
फरवरी – 3, 7, 10, 17
मार्च – 6, 10
अप्रैल – 17, 30
मई – 8, 9, 28
जून – 5, 6, 26, 27
जुलाई – 2, 4
————–
गृहारंभ की तिथि

जुलाई – 22, 24
अगस्त – 15
अक्टूबर – 21
नवंबर – 14, 18, 20
दिसंबर – 7, 11, 12
फरवरी 2025 – 8, 15
मार्च – 10
अप्रैल – 16
मई – 3, 8, 10
जून – 5, 6, 7
——————
गृहप्रवेश की तिथि

अगस्त 2024 – 10, 14, 15
नवंबर – 7, 8, 11, 13, 14
दिसंबर – 7, 11, 12
फरवरी – 3, 6, 7, 8, 10
मार्च – 6, 8, 10
मई – 3, 7, 8, 9, 10
जून – 4, 5, 6, 7

Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…