विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ एमएसयू ने किया प्रदर्शन।
दरभंगा: मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत एमएसयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनिश चौधरी के अगुवाई में विश्वविद्यालय धरना स्थल से कुलपति कार्यालय तक विरोध-प्रदर्शन किया गया। धरना को संबोधित करते हुए एमएसयू के जीप शिक्षा समिति अध्यक्ष सागर नवदिया विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना अध्यक्ष अनीश चौधरी ने कहा यह आंदोलन विश्वविद्यालय प्रशासन के वादा खिलाफ़ी के खिलाफ किया गया हैं।
उन्होनें जानकारी देते हुए बताया की विगत 11 मार्च को एमएसयू के द्वारा विश्वविद्यालय में 15 सूत्री मांग को लेकर विशाल छात्र आंदोलन किया गया था। हमारा मांग था की, छात्र-संघ चुनाव का घोषणा किया जाए, स्नातक और पीजी का सत्र नियमित किया जाए, कॉलेज में छात्रावास का निर्माण, डिस्टेंस और लॉ को चालू करना, एससी छात्र व छात्राओं का लागू मुफ्त शिक्षा का पालन करना, विभिन्न कॉलेज में पीजी का पढ़ाई चालू करना, कॉलेज का नाम मिथिलाक्षर में अंकित करना, कॉलेज में लाइब्रेरी ई-लाइब्रेरि प्रयोगशाला कैंटीन रीडिंग रूम साइबर कैफ़े का निर्माण करना जैसे मांग शामिल था। जिसपर किसी तरह का पहल होता हुआ नहीं दिख रहा हैं।
आगे कहा की हम विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावानी देने आये हैं हमारी जो भी मांग हैं उसे पूरा किया जाए अन्यथा एमएसयू एक बार फिर से विशाल छात्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा धरना 12 बजे से शुरू किया गया धरना को प्रदर्शन के रूप में बदलते हुए कुलपति कार्यालय तक छात्र नेताओं ने मांगो के समर्थन में जमकर नारेबाजी किया।
इसके बाद पटना में हुए छात्र हर्ष राज के निर्मम हत्या पर छात्र नेताओं ने बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नितीश कुमार का पुतला दहन कर दोषियों की ग्रिरफ्तारी का मांग किया हैं कहा अगर इस हत्या पर जल्द कोई कारवाई नहीं होता हैं मिथिला स्टूडेंट यूनियन छात्र समाज के साथ सड़क पर उतरने को लेकर तैयार रहेगा जिसके बाद आंदोलन को समाप्त करते हुए घोषणा किया गया की अगर इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी मांगो पर कारवाई नहीं करता हैं तो आगे विशाल छात्र आंदोलन का तैयारी एमएसयू शुरू करने का काम करेगा जिसकी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी इस आंदोलन में एमएसयू के छात्र नेता प्रतिक सत्संगी संदीप सिंह मोना कुमारी तुलसी कुमारी सूरज कुमार लीलाधर यादव विश्वनाथ कुमार कुंदन भारती पिंटू कुमार अभिषेक कुमार झा केशव कश्यप समेत कई कॉलेज के छात्र उपस्थित रहे।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।
दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…