पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने एक पिस्टल सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार नवभरण पुल के निकट खड़ा एक लड़का पुलिस वाहन को देख कर भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से भागने वाले लड़के को पकड़ लिया गया। गश्ती दल में शामिल पुनि सह थानाध्यक्ष अमृत लाल बर्मन ने बताया कि पुछताछ के दौरान उक्त लड़का ने अपना नाम ज्योतिष कुमार मुखिया( 20) पिता बेचन मुखिया ग्राम निसिहारा थाना घनश्यामपुर बताया।
गश्ती दल में शामिल पीएसआई अंकित कुमार चौधरी ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कमर से एक पिस्टल बरामद किया। पीएसआई अंकित कुमार चौधरी के लिखित बयान के आधार पर आर्म्स एक्ट के धारा में एफआईआर दर्ज कर ज्योतिष कुमार मुखिया को भेज दिया गया। दुसरी ओर अवैध हथियार के साथ वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने थाना क्षेत्र के उछटी गांव निवासी लालन राम के 18 वर्षीय पुत्र छोटू राम को गिरफ्तार कर लिया। पुनि सह थानाध्यक्ष अमृत लाल बर्मन ने बताया कि दो दिन पूर्व अवैध हथियार के साथ वीडियो वायरल कर लोगों के बीच भय बनाने की कोशिश कर रहा था।
उक्त सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए पीएसआई अंकित कुमार चौधरी को निर्देश दिया गया था। सत्यापन के बाद छोटू को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध हथियार के साथ वीडियो बनाकर भयोप्रत करने हेतु परदर्शित करना एक संज्ञेय अपराध है। घर का तलाशी लेने पर अवैध हथियार नहीं मिला।
डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।
दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…