Home Featured संयुक्त कृषि भवन परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का होगा आयोजन।
July 6, 2024

संयुक्त कृषि भवन परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का होगा आयोजन।

दरभंगा: जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 08 एवं 09 जुलाई 2024 को पूर्वाह्न 11:30 बजे से संयुक्त कृषि भवन परिसर,बहादुरपुर में दो दिवसीय जिला स्तरीय यांत्रिकरण मेला का आयोजन किया जाएगा। कृषि यांत्रिकरण मेला में छोटे से बड़े कृषि उपकरण अनुदान व ऋण पर इक्षुक किसानों को मुहैया कराया जाएगा। मेला में दरभंगा के विभिन्न कृषि उत्पाद व औषधीय पौधों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को फसल उत्पादन दर में वृद्धि को लेकर नई कृषि तकनीक व नए उपकरणों की जानकारी दी जाएगी।

Advertisement
Share

Check Also

बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बीस मिनट तक रोका ट्रेन।

दरभंगा: बीपीएससी की री-एग्जाम की मांग को लेकर चले रहे आंदोलन और बीपीएससी छात्र सोनू कुमार …