Home Featured अभद्र व्यवहार व लूटपाट के आरोप में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज।
September 20, 2024

अभद्र व्यवहार व लूटपाट के आरोप में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा: बहेड़ी थाना क्षेत्र के बोरबा गांव की एक महिला ने अपने व परिवार के अन्य सदस्यों के मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने, गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार व लूटपाट करने का आरोप लगाकर छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। बता दें कि उक्त गांव के राजकुमार सिंह की पत्नी विभा कुमारी ने आरोप लगाया है कि 13 सितंबर को रात्रि 9 बजे में जमीन विवाद को लेकर इसी गांव के विक्रम मंडल, रामकुमार मंडल, मकसूदन मंडल, बबीता कुमारी, रेखा देवी व तारा देवी ने मिलकर लाठी, लोहे की रॉड व अन्य घातक हथियार से लैस होकर उसके घर गाली-गलौज करते हुए उसके पति को खोजने लगा। इसी दौरान उसका पति रामकुमार सिंह एलआईसी का कलेक्शन कर घर आ गए। उनके पति को आते ही इन आरोपियों ने लाठी, लोहे की रॉड,खंती व फरसा से मारपीट कर जख्मी कर दिया। इन आरोपियों ने उसके पति के जेब से 35 हजार रूपया भी छीन लिया। बचाने के क्रम में उसके साथ ससुर रतिचन्द मंडल, भैंसूर नरसिंह के साथ भी उक्त आरोपियों ने मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। उन्होंने उक्त आरोपियों पर उसके गले से दस ग्राम सोने का मंगलसूत्र लूट लेने का आरोप भी लगाया है। बाद में उसके पति द्वारा स्थानीय थाना को फोन से जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर इन लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए इन लोगों को डीएमसीएच भेज दिया। स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआई धर्मेंद्र सिंह यादव बनाए गए हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष वरूण कुमार गोस्वामी ने बताया कि कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement
Share

Check Also

जनसम्पर्क कार्यालय में बिससूत्री कार्यालय खोलने के विरुद्ध पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।।

दरभंगा: समाहरणालय परिसर स्थित प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय के भवन में बीस सूत्री का कार्या…