Home Featured आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की हुई गोदभराई।
1 week ago

आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की हुई गोदभराई।

दरभंगा: सोमवार को हायाघाट प्रखण्ड क्षेत्र के अन्नपट्टी आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 99 पर गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सेविका ने बताया कि हर माह के सात तारीख़ को आंगनवाड़ी केंद्र पर मनाया जाता हैं। गर्भवती माताओं के लिए यह पुरानी परंपरा हैं। जिसमें, नव गर्भवती महिलाओं का गोद भराई की जाती है। इस दौरान महिलाओं को सही खान- पान उचित देखभाल तथा गर्भकाल के दौरान होने वाली समस्याओं पर सलाह दिया जाता है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर परिवार नियोजन की सलाह एवं हाथ धोने की कला विषयों पर भी चर्चा की गई।

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान पीरामल फाउण्डेशन से चन्द्रेश कुमार कर्ण, आंगनवाड़ी सेविका सुनीता कुमारी, सहायिका कामनी देवी, मिथिलाशनी देवी, प्रियंका कुमारी, रामकशी देवी उपस्थित रही।

Share

Check Also

अपराधियों के लिए सेफ जोन बना सिंहवाड़ा का क्षेत्र, व्यवसायी पुत्र की हत्या।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान के बाद जिले में सबसे अधिक अपराधियों का सेफ जोन वाला जगह सिंहवाड़ा का …