हत्या मामले में चार एवं हत्या के प्रयास के जुर्म में दो व्यक्ति दोषी करार।
दरभंगा: न्यायमंडल दरभंगा के जिला अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय सुमन कुमार दिवाकर की अदालत ने हत्या के जुर्म में 4 व हत्या के प्रयास के जुर्म में 2 आरोपियों को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने दोषियों के विरुद्ध सजा अवधि निर्धारण के बिन्दु पर सुनवाई और निर्णय के लिए 11 नवंबर की तिथि निर्धारित की है। कोर्ट ने बहेड़ी थानाकांड संख्या 66/21 से बने सत्रवाद संख्या- 107/23 की सुनवाई पुरी कर बहेड़ी थाना क्षेत्र के डैनीखोन गांव के महेश मंडल, राजीव कुमार मंडल, रौशन कुमार मंडल और शिव कुमार मंडल को लक्ष्मी मंडल की हत्या के आरोप में दोषी करार दिया है।
वहीं इसी मामले के काउंटर केस जानलेवा हमला से संबंधित बहेड़ी थानाकांड संख्या 72/21 से बने सत्रवाद संख्या 346/23 के आरोपी डैनीखोन गांव के ही राजेश कुमार और दिनेश मंडल को भादवि की धारा 307 में दोषी करार दिया है।
ई रिक्शा की चपेट में आकर मजदूर की मौत, परिवार में छाया मातम।
दरभंगा : ई रिक्शा की चपेट में आकर जान गंवाने वाले जाले थाना क्षेत्र के जाले गांव निवासी रा…