दरभंगा का रहनेवाला निकला फर्जी दारोगा, पटना में हुआ गिरफ्तार।
दरभंगा: फेकला थाना क्षेत्र के छापरार मठ गांव निवासी रिटायर्ड हवलदार के बेटे विपिन पासवान को पटना पुलिस ने फर्जी दारोगा के रूप में गिरफ्तार किया है। विपिन को पटना की रामकृष्ण नगर थाना पुलिस ने उसके मकान मालिक की शिकायत पर गिरफ्तार किया। पटना एडीजी दफ्तर में तैनात होने की बात कहकर वह मकान मालिक को धौंस दिखाता था। वह छह माह से उनके मकान में किराएदार के रूप में रहते रहता था ।किराया मांगने पर गाली गलौज एवं मारपीट करता था।मकान मालिक ने रामकृष्ण नगर थाने में शिकायत की तो जांच में हुआ फर्जी पाया गया। विपिन फेकला थाना क्षेत्र में लूट के एख मामले में जेल जा चुका है। अन्य थाने में भी इसके विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज है। यह बात की पुष्टि फेकला थानाध्यक्ष पूजा कुमार ने की है।
हानिकारक पटाखों के बिक्री एवं उपयोग पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध: डीएम।
दरभंगा: जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन ने दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर जिलेवासियों को हार्…