Home Featured जमीनी विवाद में दो गुटों में हुए मारपीट में फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस।
4 weeks ago

जमीनी विवाद में दो गुटों में हुए मारपीट में फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस।

दरभंगा : श्राद्ध के तेरहवीं की भोज में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दो भाई बुरी तरह जख्मी हो गए। इस दौरान अपराधियों के द्वारा हवाई फायरिंग करने से भगदड़ मचने और तीन-चार लोगों के चोटिल होने की बात भी कही जा रही हैं।

Advertisement

घटना रविवार देर रात नगर थाना क्षेत्र के जीतूगाछी रामबाग फुलवारी मोहल्ले में हुई है। जख्मियों में लहेरियासराय थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार नीम चौक निवासी स्वर्गीय रामनारायण ठाकुर के पुत्र उमाशंकर शर्मा (52) एवं उनका भाई पवन शर्मा (45) शामिल है। बताया जाता है कि उमाशंकर शर्मा का लहेरियासराय के बीबीपाकड़ मुहल्ला निवासी ललित शर्मा के बीच पुराना जमीन विवाद है। रविवार रात दोनों पक्ष रामबाग फुलवारी निवासी अपने संबंधी रघुनाथ ठाकुर के मां की तेरहवीं के भोज में पहुंचे। जहां दोनों पक्षों में तू-तू,में-में,गाली-गलौज होने लगी। जख्मी के भतीजे विकास कुमार ने बताया कि ललित शर्मा ने फोनकर स्थानीय लोगों को बुला लिया।

Advertisement

हथियार से लैस सात-आठ युवकों ने पहुंचते ही फायरिंग कर दी। जिससे भोज में भगदड़ मच गई और तीन-चार लोग गिरकर चोटिल हो गए। वहीं आरोपियों ने उमाशंकर शर्मा को जमकर पीटा और सर फटने से वे लहुलुहान हो गए। बताया जाता है कि घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस दलबल के साथ पहुंची तो आरोपित फरार हो गए।

Advertisement

पुलिस ने जख्मी उमाशंकर शर्मा को डीएमसीएच इमरजेंसी में भर्ती कराया है। जहां गंभीर अवस्था में उनका उपचार चल रहा है। इधर,नगर थाना पुलिस आरोपियों को तलाश रही हैं। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है। पुरानी रंजिश में दो पक्षों की मारपीट में दो लोग घायल हो गए है। जख्मियों के फर्दबयान पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…