Home Featured अहले सुबह युवक ने स्वनिर्मित विमान का किया प्रदर्शन, आश्चर्यचकित हुए लोग।
1 day ago

अहले सुबह युवक ने स्वनिर्मित विमान का किया प्रदर्शन, आश्चर्यचकित हुए लोग।

दरभंगा: जिला के रामगंज काली मंदिर गली का निवासी अमन कुमार आनंद के द्वारा आज जिले का गौरव नेहरू स्टेडियम में स्वयं निर्मित वायुयान का प्रदर्शन किया और सैकड़ों लोगों की तालियां बटोरी।

Advertisement

इस अवसर पर स्थानीय लोग काफी खुश हुए और जिले के होनहार विद्यार्थी को शवासी दिए। सुबह में सत्येंद्र प्रसाद उप निदेशक जनसंपर्क भी नेहरू स्टेडियम में मॉर्निंग वॉक के लिए गए ये ,वे भी यह दृश्य देखकर आश्चर्यचकित हो गया। बाल संरक्षण अधिकारी पंकज कुमार , राजकुमार प्रसाद,हरिमोहन चौधरी के साथ सैकड़ो व्यक्ति ने इसका नजारा देखा।

Advertisement

अमन को बचपन से ही लड़ाकू विमान और ड्रोन बनाने की प्रबल इच्छा थी, जिसका आज उन्होंने सबके सामने प्रदर्शन कर दिखाया। कहते हैं की जहां चाह होती है वहां राह बन जाती है .अमन ने इसी लोकोक्ति को पूर्ण कर दिखाया।वह पढ़ाई के साथ-साथ छोटे-छोटे प्रोजेक्ट बनाता रहता है। पर्याप्त मात्रा में सामग्री उपलब्ध न होने के कारण बड़े प्रोजेक्ट को नहीं बना पाता था परंतु समय के साथ अपने लक्ष्य भी पूरा कर लिया।

Advertisement

नेहरू स्टेडियम में मॉर्निंग वॉक करने वाले जिले के सम्मानित नागरिक और पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले सैकड़ो छात्र और छात्राओं के सामने विमान को उड़ाकर प्रदर्शन किया,जिसे लोग देखकर दांतों तले उंगली दबा लिए। विमान आकाश में जाने पर स्थानीय चतुर पक्षी कौवा भी उसके पीछे पीछे लग गया, ऐसा लगा कि कौवा अपने दुश्मन के पीछे-पीछे पकड़ने के लिए दौड़ रहा हो, लेकिन काफी गति से चलने वाले वायुयान का पीछा कौआ नहीं कर सका।अमन कुमार आनंद मध्यवर्गीय परिवार से आता है जो काफी परिश्रमी है । अभी वह स्नातकोत्तर, (प्राणी विज्ञान) में अध्यनरत है।

Advertisement

अमन विमान थर्मोकोल का उपयोग कर बनाया है, जिसकी रफ्तार काफी अधिक है। यह हमारे देश भारतीय वायु सेना की मदद करने का जज्बा रखता है।

Share

Check Also

भागवत कथा के पांचवें दिन उमड़ा आस्था का सैलाब।

दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघड़ा गांव स्थित मां अम्बा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागव…