पंचायतों में खेल मैदान चिह्नित करने को लेकर मुखिया के साथ समीक्षा बैठक आयोजित।
दरभंगा: हायाघाट प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन कार्यालय में बुधवार को पीओ अमित कुमार वर्मा की अध्यक्षता में पंचायतों में खेल मैदान चिन्हित करने एवं विकसित करने को लेकर पंचायत के मुखिया के साथ समीक्षात्मक बैठक किया गया।
इस दौरान पीओ ने कहा कि खेल मैदान हेतु चिन्हित स्थलों की सूची शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग के संबंध कार्यालय से प्राप्त करते हुए स्थल का भौतिक सत्यापन करना है। वही खेल मैदान निर्माण योजना का कार्य दो चरणों में कराए जाने का आदेश प्राप्त है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में खेल कूद की आधारभूत सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा तथा दूसरे चरण में सृजित खेल सुविधाओं के साथ गैलरी,चेंजिंग रूम,प्रसाधन कक्ष सहित अन्य सुविधाओं का निर्माण कराया जाना है। उन्होंने मुखिया को कहा कि प्रथम चरण के क्रियान्वयन के समय ही गैलरी, चेंजिंग रूम एवं प्रसारण कक्षा सहित अन्य सुविधाओं के लिए स्थल चिह्नित करना है। वहीं, कहा गया कि भूमि की उपलब्धता के आधार पर प्रथम चरण में क्रियान्वयन के लिए बिहार रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी के द्वारा दो मंडल प्रकरण मॉडल बड़े एवं छोटे खेल मैदान के लिए तैयार किया जाना है,जो पत्र के साथ साझा की जाएगी। वहीं, द्वितीय चरण के संबंध में अलग से दिशा निर्देश एवं प्राक्कलन साझा किया जाएगा। वर्तमान में सिर्फ प्रथम चरण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति भी कराई जानी होगी। उन्होंने कहा की पहले प्रकरण में 9 लाख 94 हजार 331 रुपए खर्च होंगे।
वहीं दूसरे प्रकरण में छोटे मैदान में 9 लाख 11 हजार 331 रुपए खर्च किए जाने हैं। मुखिया मल्हीपट्टी दक्षिणी के मुखिया रामस्वरूप पासवान, श्रीरामपुर के बबलू ठाकुर, आनंदपुर सहोड़ा के कृष्णकांत चौधरी उर्फ रमन जी, घोषरामा के मुखिया प्रतिनिधि मो. अफरोज एवं कई समिति सदस्य भी मौजूद थे। मनरेगा भवन में मुखिया के साथ बैठक करते पीओ व अन्य।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…