Home Featured ठंड के साथ बढ़ा चोरों का आतंक, दरोगा के घर से चोरी।
6 days ago

ठंड के साथ बढ़ा चोरों का आतंक, दरोगा के घर से चोरी।

दरभंगा: बढ़ते ठंड और कुहासे के साथ जिले में चोरी की घटना भी बढ़ने लगी है। बुधवार की रात भालपट्‌टी थाना के नैनाघाट में दो दारोगा के घर चोर ने हाथ साफ किया। वहीं, बहेड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अनुमंडल मुख्यालय के निकट नंदापट्‌टी गांव में दो घरों का ताला तोड़कर सभी कीमती सामान आदि उठा ले गए। चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोग परेशान हैं। भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत भालपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 18 में बुधवार को रात में चोरों के द्वारा नैनाघाट निवासी रांची में पोस्टेड दारोगा शोएब खान, भभुआ में पोस्टेड दारोगा प्यारे अहमद खान के घर का ताला तोड़कर घर में रखा लगभग तीन भरी के सोने का आभूषण सहित कई कीमती सामान चोरी कर लिया गया।

Advertisement

घर के दरवाजा में लगा ताला को तोड़कर चोर ने घर के भीतर रखा गोदरेज का लॉकर को तोड़ कर उस में रखा सोने के कान वाला, नाक वाला, हार सहित सोन का अन्य आभूषण जिस का वजन लगभग दो भरी सहित 80 हजार नगद चोरी कर ली गई है। चोरों के द्वारा निशाना बनाए गए घर के गृह स्वामी पुरे परिवार के साथ बाहर रहते हैं। कितने का सामान सामन चोरी हुआ है, इसकी सही आकलन दोनों घर के मालिक के आने के बाद ही बताया जा सकता है।

Advertisement

इससे पूर्व भालपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 17 नैनाघाट में 8 मार्च और 9 अप्रैल को रिटायर्ट डीएसपी सहित दारोगा रहमत हुसैन खान और रांची में पोस्टेड जेल पुलिस इकबाल खान के घर को चोरों के द्वारा निशाना बनाया था। सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद चोर की तस्वीर मिली थी। बावजूद पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा है। थानाध्यक्ष रवि चौधरी ने बताया कि दो बंद घर में चोरी कर ली गई है। सीसीटीवी खंगाल रहे हैं।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…