Home Featured चोरी के वाहन के साथ दो युवक गिरफ्तार।
December 1, 2024

चोरी के वाहन के साथ दो युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: नेहरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान दो लोगों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

घटना गत 30 नवंबर की शाम की है। थानाध्यक्ष राज किशोर राय के अनुसार थाना के एएसआई मनोज कुमार राम के नेतृत्व में गश्ती दल में शामिल पुलिस के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर बाजार स्थित पुल के पास वाहन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान सकरी की ओर से दो मोटरसाइकिल पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग होते देख पीछे की ओर मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पीछे खड़े ट्रक के कारण वे भागने में सफल नहीं हुए और पुलिस की गिरफ्त में आ गए। गिरफ्तार युवक की पहचान सदर प्रखंड के मझियामा गांव निवासी दीपक कुमार सिंह एवं सुमन कुमार मंडल के रूप में हुई है। दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisement
Share

Check Also

भीषण ठंड के कारण पुनः बढ़ाई गई आठवीं कक्षा तक की छुट्टी।

दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…