चोरी के वाहन के साथ दो युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: नेहरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान दो लोगों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
घटना गत 30 नवंबर की शाम की है। थानाध्यक्ष राज किशोर राय के अनुसार थाना के एएसआई मनोज कुमार राम के नेतृत्व में गश्ती दल में शामिल पुलिस के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर बाजार स्थित पुल के पास वाहन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान सकरी की ओर से दो मोटरसाइकिल पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग होते देख पीछे की ओर मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पीछे खड़े ट्रक के कारण वे भागने में सफल नहीं हुए और पुलिस की गिरफ्त में आ गए। गिरफ्तार युवक की पहचान सदर प्रखंड के मझियामा गांव निवासी दीपक कुमार सिंह एवं सुमन कुमार मंडल के रूप में हुई है। दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…