संविधान सप्ताह के तहत निःशुल्क विधिक सेवा शिविर का हुआ आयोजन।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव के मार्गदर्शन में सदर प्रखंड के शहवाजपुर पंचायत अंतर्गत मब्बी ग्राम में संविधान सप्ताह के तहत निःशुल्क विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो बोनो अधिवक्ता संतोष कुमार सहनी ने लोगों को संविधान के प्रति जागरूक करते हुए नालसा द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार शोषितों, वंचितों, पिछड़े वर्गों के लोगों, महिलाओं, बच्चों आदि को निःशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराती है।
निःशुल्क विधिक सेवा प्राप्त करने के लिए न्यायालय परिसर स्थित प्राधिकार कार्यालय में आकर आवेदन कर सकते हैं या फिर प्रबंध कार्यालय में प्रतिनियुक्त अधिवक्ता से निःशुल्क विधिक परामर्श लें सकते हैं।
यह सेवा सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध है साथ ही इसके अलावा उन्होंने 14 दिसंबर को न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी बताया। पीएलवी संतोष कुमार ठाकुर ने लोगों को विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया,मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…