नशे की हालत में विद्यालय में हंगामा कर रहा दो युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: सिंहवाड़ा थाना की पुलिस ने गौरीनाथ ब्रह्मपुरा गांव में छापेमारी कर नशे की हालत में हंगामा कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि गांव के ही संजीत चौपाल एवं राजन कुमार गांव के विद्यालय में नशे में हंगामा कर रहे थे जिससे पढ़ाई बाधित हो रही थी। साथ ही राह चलते लोग नशेड़ी से भय खा रहे थे। इसी बीच किसी ने सिंहवाड़ा पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। जांच के दौरान नशे में होने की पुष्टि होते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…