किराना व्यापारी से हुए लूट मामले का हुआ उद्भेदन, गांव का ही निकला मास्टरमाइंड।
दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र के धेरुख में मस्जिद के निकट विगत 18 दिसंबर की रात किराना एवं खाद्य व्यवसाई से हथियार के बल पर हुई लूटकांड में संलिप्त दो युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामले का उद्भेदन करने का दावा किया है।
उक्त जानकारी देते हुए बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने कहा कि मानवीय एवं तकनीकि अनुसंधान के आधार पर पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया गया है। इसमें संलिप्त धेरुख निवासी कन्हैया झा एवं बलहा निवासी आनंद कुमार उर्फ आदित्य कुमार मिश्रा को लूट के 9550 नगद सहित लूटे गए पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि घटना के मुख्य सूत्रधार व्यवसायी के गांव के ही कन्हैया झा है। इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। वह मोटरसाइकिल चोरी के मामले में भी जेल जा चुका हैं। विदित हो की धेरुख निवासी किराना व्यवसायी अमर कुमार झा, राधेश्याम झा एवं खाद-बीज व्यवसायी सुनील कुमार झा अन्य दिनों की भांती उस दिन भी एक ही मोटरसाइकिल से सवार होकर घर लौट रहे थे।
इसी क्रम में दुकान से कुछ ही दूरी पर घात लगाए बैठे 3 अपराधियों ने उन लोगों पर हमला कर तीन लाख से अधिक रुपए लूट कर अपाची मोटर साईकिल पर सवार हो फरार हो गए। इस क्रम में एक व्यवसाय अमर कुमार झा बुरी तरह जख्मी भी हो गए, जो अभी भी ईलाजरत हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बहेड़ा पुलिस से लेकर दरभंगा एसएसपी तक मामले को गंभीरता से लेकर उद्भेदन में जुट गई। एसएसपी भी घटना की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे कर घटना की जायजा लिया तथा एसडीपीओ एवं बहेड़ा थाना अध्यक्ष को कई शख्त निर्देश दिए थे।
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी इसे चुनौती के रूप में लेते हुए घटना के चार दिनों के अंदर ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर लिया है। वहीं एसडीपीओ ने कहा कि इस घटना में संलिप्त एक अपराधी एवं प्रयुक्त मोटरसाइकिल अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा की पूरे मामले के उद्भेदन में बहेड़ा थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, दरोगा रंजीत कुमार सिंह, अजीत कुमार, रंजय कुमार सिंह, बी बी एन सिंह आदि बहेड़ा थाना के सशस्त्र बल एवं जिला तकनीकि इकाई के सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही है।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…