दरभंगा में रिंग रोड निर्माण की मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री से मिले सांसद।
दरभंगा: भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा शहर के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण की पहल शुरू की जाएगी। दरभंगा शहर में दोनार आरओबी निर्माण की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई। जिसका शीघ्र शिलान्यास किया जाएगा तथा निर्माणाधीन अन्य सभी आरओबी को समय पर पूरा कर लिया जाएगा।
वहीं पश्चिमी कोशी तटबंध की ऊंचाई को बढ़ाने तथा उसपर टू लेन सड़क बनाने के लिए जल संसाधन विभाग और पथ निर्माण विभाग के बीच वार्ता चल रही है। उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात के बाद सांसद डॉ. ठाकुर ने बताया कि कमिश्नरी मुख्यालय, दो-दो विश्वविद्यालय, एम्स, एयरपोर्ट , दो-दो रेलवे स्टेशन, डीएमसीएच, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल आदि होने के कारण अब जिस तरह से शहर के अंदर लोगो की काफी भीड़ रहती है। इससे ट्रैफिक जाम हो जाता है तथा लोगों का शहर में निकलना मुश्किल हो जाता है। इस परिस्थिति में शहर के चारों ओर रिंग रोड बन जाने के बाद जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।
सांसद ने बताया कि पश्चिमी कोशी तटबंध के पैंसठ वर्ष पूर्व बनने तथा नदी में गाद भर जाने के कारण बाढ़ की विनाशकारी खतरे से बचने के लिए निर्माणाधीन बरूना से रसियारी एसएच 88 पथ को रसियारी से आगे कोशी पश्चिमी तटबंध में मिलाने, कोशी तटबंध को जल संसाधन विभाग से पथ निर्माण विभाग में हस्तांतरित कर टू लेन सड़क निर्माण करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इससे भविष्य में बाढ़ की खतरे से बचा भी जा सकता है तथा आवागमन का मार्ग भी सुगम हो जाएगा।
बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बीस मिनट तक रोका ट्रेन।
दरभंगा: बीपीएससी की री-एग्जाम की मांग को लेकर चले रहे आंदोलन और बीपीएससी छात्र सोनू कुमार …