नगर पुलिस अधीक्षक ने सिंहवाड़ा थाना का किया निरीक्षण।
दरभंगा: नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने शनिवार को सिंहवाड़ा थाने का निरीक्षण किया। थाना पहुंचे नगर पुलिस अधीक्षक ने परिसर का जायजा लेकर सिरिस्ता का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष कक्ष में थाना की संचिकाओं व अभिलेख का अवलोकन किया। लंबित कांडों की समीक्षा कर प्रतिवेदित कांड को जल्द निष्पादित करने का निर्देश थानाध्यक्ष सह पुनि मनोज कुमार को दिया।
निरीक्षण के दौरान कई पंजी अद्यतन पाई गई वहीं जो पंजी अद्यतन नहीं थी, उसको अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। भू माफिया व शराब कारोबारी पर नकेल कसने, अपराध की घटना पर अंकुश लगाने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया। लंबित कांडों में लंबित बिंदुओं पर शीध्र अनुसंधान पूर्ण करने व कांडों में वांछितों की सूची तैयार कर शीध्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।
थाना परिसर का निरीक्षण कर सफाई का जायजा लेकर शौचालय के क्षतिग्रस्त दरवाजा को बदलने को कहा है। थाना पर आने वाले आगंतुकों के साथ सद्व्यवहार करने व उनकी प्रविष्टी आगंतुक पंजी में कर आवेदन की प्राप्ति रसीद देने एवं समस्या का समाधान जल्द करने का निर्देश दिया गया। मनोज कुमार, सतीश यादव, विक्रांत कुमार, कमलेश मिश्रा आदि मौजूद थे।
बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बीस मिनट तक रोका ट्रेन।
दरभंगा: बीपीएससी की री-एग्जाम की मांग को लेकर चले रहे आंदोलन और बीपीएससी छात्र सोनू कुमार …