Home Featured हत्या के चौबीस घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
3 days ago

हत्या के चौबीस घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। घटना को लेकर एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर विस्तृत जांच की।

Advertisement

ज्ञात हो कि अहियापुर निवासी मोहम्मद अली हुसैन ने बहेड़ा थाना में आवेदन देकर अपनी बहन शहनाज खातून की हत्या उनके पति मोहम्मद शाबिर द्वारा कर दिए जाने का आरोप लगाया है। श्रीरामपुर बोरिंग के पास विगत कई महीनों से शराबियों और नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है । जिसका वह हमेशा विरोध किया करती थी। लेकिन उनके पति मोहम्मद शाबिर भी इस टीम के सदस्य बताए जाते हैं।

Advertisement

जब शुक्रवार की देर शाम शहनाज ने शराबियों के जमावड़े का जमकर विरोध किया तो पति शाबिर ने गुस्से में आकर पत्नी के ऊपर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया जिससे तत्काल उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बहेड़ा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने सदल बल पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लिया एवं पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया और घटना की विस्तृत तहकीकात शुरू कर दी गई। शनिवार की सुबह मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम ने पहुंचकर घटनास्थल पर जांच किया। थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि मृतिका के भाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और नामजद मुख्य अभियुक्त मो शाबिर को गिरफ्तार कर घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

Advertisement
Share

Check Also

बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बीस मिनट तक रोका ट्रेन।

दरभंगा: बीपीएससी की री-एग्जाम की मांग को लेकर चले रहे आंदोलन और बीपीएससी छात्र सोनू कुमार …